एसकेएलएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया गंगा उत्सव
बिल्सी : जिला गंगा समिति बदायूं द्वारा आयोजित गंगा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें में एसकेएलएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डीएफओ निधि चौहान विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री श्रीमती ममता शाक्य व डीपीओ अनुज प्रताप सिंहने दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके उपरांत एसकेएलएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कराया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सफल रहे सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाकर उन पर 5100 दीप भी जलाये इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर पीडी सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है हमें इसको साफ स्वच्छ बनाना है व अन्य लोगों को जागरुक भी करना है कि गंगा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि गंगा हमारी मां है और मां को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है हम सभी को चाहिए की गंगा मां को हमेशा साफ़ स्वच्छ बनाकर रखें ना ही इसको गंदा करें और ना ही करने दें इस मौके पर ,डॉ निधि सिंह कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार,वीना सिंह,रंजीत सिंह ,बीना सिंह ,कमलेश कुमारी,सपना माहौर, सृष्टि तोमर , शिवि चौहान,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी, दीप्ति राठौर,शानू राठौर , कंचन तोमर, रंजना सिंह, वीना कुमारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नईम आजाद


No Previous Comments found.