चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए चौधरी वफाती मियां राहुल गांधी ने किया खुलासा वोट चोरी करके बनाई गई है हरियाणा सरकार

बदायूं  :  नवंबर  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  ने कल  दिल्ली में कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर बहुत बड़े वोट चोरी घोटाले का पर्दाफाश किया इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने अपने बयान में कहा कि वोट चोरी का जो मामला बेंगलुरु के महादेवपुरा कर्नाटक के नालंदा से शुरू हुआ वह अब हरियाणा तक पहुंच गया है  वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां अब यह संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र है नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  ने 5 नवंबर को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूत के साथ वोट चोरी की पोल खोल दी है उन्होंने देश की जनता के सामने हरियाणा सरकार वोट चोरी करके बनाई गई है यह बताने की  कोशिश की उन्होंने बताया कि कैसे सत्ता पाने के लिए वोट चोरी की जाती है जिसमें दूसरे  जिले व राज्यों के नेताओं के नाम शामिल, फर्जी फोटो, फर्जी पते फर्जी,  फर्जी नाम के माध्यम से एवं नागरिकों के वोट काटकर सरकार बनाई जाती हैं

 इससे चुनाव आयोग अनजान नहीं है हरियाणा में अब फोटो के साथ प्रमाणित फर्जी वाडे का पता चला है

 किसी ब्राजील की मॉडल को 22 बार अलग-अलग 10 बूथ पर अलग-अलग नाम से वोट डाले गए हैं एक-एक मकान में दो-दो सौ लोग एक पते पर कई लोग एक फोटो  अलग-अलग नाम लोग एक व्यक्ति  कई राज्यों में और कई जिलों में वोट है
 पहले बात सिर्फ एक-एक विधानसभा की थी अब बात पूरे राज्य की है पहले सवाल कुछ हजार वोट की हेरा फेरी का था अब सवाल 25 लाख वोट चोरी का है
 यह सामान्य गलती नहीं है यह व्यवस्थित खेल है
 और यह BLO की गलती से नहीं है 
यह डाटा बेस में डलवाया गया डाटा है
 राहुल गांधी जी ने पहले भी वोट चोरी का खुलासा किया मगर चुनाव आयोग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया आयोग को चाहिए कि वह देश की जनता के सामने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दें 
या फिर अपने पद से इस्तीफा दे 


 रिपोर्टर : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.