भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर से शराब की दुकान हटाने की मांग।
बदायूँ किसानों के नेताओं में उभरता हुआ चेहरा भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर से एक वीडियो के जरिए तहसील बिल्सी क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिगोड़ा के ग्रामीणों द्धारा वीडियो के द्वारा न्याय की गुहार लगाते दिख रहे है तिगोड़ा गांव के ग्रामीणों का आरोप है गांव के अंदर स्थित ठेका देशी शराब की दुकान है जिला अध्यक्ष अतुल तोमर से ठेका हटाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि ठेका आबादी के बीच में है जिससे शराब पीने वाले लोग घर के बाहर हुड़दंग करते है और हमारे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है जहां दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष अतुल तोमर से इस वीडियो से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उप जिलाधिकारी बिल्सी को ज्ञापन देंगें। संवाददाता आकाश तोमर


No Previous Comments found.