वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए जीरो फैटिलिटी डिस्टिक्ट (जैडएफडी) के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में ZERO FATALITY DISTRICT (ZFD) - Road Safety Action Plan (सड़क सुरक्षा कार्य योजना)" के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में डीजी परिपत्र सं0-42/2025 के क्रम में प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था पर समग्र रुप से कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए जीरो फैटिलिटी डिस्टिक्ट (जैडएफडी) के प्रभारी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा, वाहन चालकों की जिम्मेदारी, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाने, एवं ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि "सड़क सुरक्षा केवल एक कानून नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। ZERO FATALITY का लक्ष्य तभी संभव है जब जनता और पुलिस मिलकर इसे एक जनआंदोलन के रूप में अपनाएं।" "सड़क दुर्घटनाएं हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का आईना हैं। हर दुर्घटना के पीछे किसी का घर उजड़ता है। हमारा संकल्प है कि बदायूँ को शून्य मृत्यु जिला बनाएं, इसके लिए यातायात पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ जनजागरूकता अभियान को गांव- गांव तक ले जाना होगा । अब समय है कि हम सख्ती के साथ-साथ संवेदनशीलता भी दिखाएं । हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट का पालन जीवन बचाने का सबसे सरल उपाय है । बदायूँ पुलिस हर दुर्घटना को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है ।" गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अशोक कुमार,प्रभारी यातायात व समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य कर्म0गण मौजूद रहे । संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.