जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार साहित्य का कराया गया वितरण।
बदायूँ 18 नवंबर। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सूचना विभाग लखनऊ द्वारा प्रकाशित एवं मुद्रित प्रचार साहित्य का मंगलवार को व्यापक स्तर पर वितरण कराया गया। यह वितरण सहायक निदेशक सूचना के निर्देशन में सूचना विभाग के कार्मिकों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन में आमजन, आगंतुकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के मध्य किया गया।
सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया यह प्रचार साहित्य प्रदेश सरकार की बहुआयामी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों एवं नीतियों का सरल, संक्षिप्त तथा तथ्यपरक संकलन है। विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी इस साहित्य में समाहित है, ताकि आम नागरिक आसानी से इन योजनाओं के मानदंड, पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया तथा संपर्क विवरणों से अवगत हो सकें।
सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चन्दोला ने बताया कि वर्तमान समय में जनसामान्य को योजनाओं की सटीक जानकारी उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, जिससे पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सूचना विभाग के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न प्रचार सामग्री प्रकाशित कर जनहित में वितरित कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार जनजागरूकता गतिविधियों को निरंतर संचालित किया जाता रहेगा। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसी दिशा में विभाग द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार के माध्यमों को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
कलेक्ट्रेट व विकास भवन में आए लाभार्थियों, ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य आगंतुकों ने प्रचार साहित्य प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यह सामग्री योजनाओं को समझने और उनसे लाभ उठाने में अत्यंत सहायक है।
विभिन्न प्रचार साहित्याओं का वितरण कलेक्ट्रेट व विकास भवन में जनमानस को कराया गया जिसमें एक भारत आत्मनिर्भर भारत, रेवैन्यू सरप्लस स्टेट उत्तर प्रदेश, हरित उत्तर प्रदेश-विकास और पर्यावरण का संतुलन, वंचित को वरीयता- गरीबी उन्मूलन, सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक समावेशन, सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अमृतकाल, उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति, आरोग्य प्रदेश, पुण्य भूमि धन्य भूमि आदि प्रचार साहित्य का वितरण कराया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के कर्मचारियों में अमर सिंह राणा, महेंद्र पाल सिंह, सोमेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर


No Previous Comments found.