दातागंज विधायक ने किया माननीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ।

बदायूँ युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन संतोष कुमार इंटर कॉलेज गंगोला के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दातागंज श्री राजीव कुमार उर्फ बब्बू भईया द्वारा 800 मी दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि माननीय ने प्रतिभागियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। प्रतियोगिता की सब जूनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में विकास खण्ड म्याऊं की टीम, जूनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में विकास खण्ड म्याऊं की टीम एवं सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में विकास खण्ड म्याऊं की टीम विजेता रही। सीनियर वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में विकास खण्ड म्याऊं की टीम विजेता रही। सब जूनियर वर्ग ऊंची कूद में रुचित प्रथम, उदित द्वितीय मोहन तृतीय, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में अरुण प्रथम, विकास द्वितीय कौशल तृतीय, सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, अनुज द्वितीय, ऋषिकांत तृतीय, 1500 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में शैलेश प्रथम, सोनू द्वितीय, टिंकू तृतीय, 100 मीटर दौड़ जुनियर वर्ग में हरवंश प्रथम प्रियांशु द्वितीय, पवन तृतीय, 100 मीटर दौड़ सब जूनियर महिला वर्ग में रूपा प्रथम, शिवानी द्वितीय, शीतल राठौर तृतीय स्थान, जुनियर वर्ग उच्चीकूद में कुलदीप प्रथम, कुश्ती सब जूनियर पुरुष वर्ग में शिवम प्रथम, 100 मीटर दौड़ महिला सीनियर वर्ग में तुलसी, 800 मीटर दौड़ सब जूनियर महिला वर्ग में शिवानी प्रथम, शीतल द्वितीय, कीर्ति तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका दातागंज श्री अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्री R L शर्मा एवं पी टी आई श्री रोहित कुमार तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार ने आयोजन का कार्यभार संभाला। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.