थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत साई मन्दिर के पुजारी की हत्या व लूटपाट की घटना का सफल अनावरण, 25000-25000-रु0 के 03 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ,लूटी गयी सम्पत्ति बरामद।
बदायूँ दिनांकः 16/17.11.2025 की रात्रि में थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत खेडा बुजुर्ग में स्थित सर्वेश्वर साई मन्दिर परिसर में कमरे में सो रहे पुजारी मनोज शंखधार की अज्ञात अभियुक्तो द्वारा अगोछे से गला दबाकर व पैर बाँधकर निर्मम रूप से हत्या कर दी गयी थी तथा बदमाश मन्दिर परिसर से दो चांदी के मुकुट, सीसीटीवी का डीवीआर व मृतक का मोबाइल फोन लूट कर ले गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के बहनोई श्री सत्येन्द्र मिश्रा की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 17.11.2025 को थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 562/2025 धारा 103(1)/309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । नगरीय क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज घटना से स्थानीय लोगो में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त था। इस घटना के घटना स्थल का वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निरीक्षण किया गया और घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए इसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइंस श्री नीरज कुमार के नेतृत्व में ,सर्विलांस व एसओजी तथा पुलिस की 04 टीमे गठित की गयी थी । इन टीमो द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु व्यापक रूप से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा मुखबिरो व अन्य श्रौतो का सहारा लेते हुए घटना की पतारसी सुरागरसी की गयी और इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस का उपयोग किया गया। फोरेन्सिक टीम द्वारा भी घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। अनावरण हेतु लगायी गयी टीमो द्वारा निरन्तर अथक व सार्थक प्रयास करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा इसमें संलिप्त 03 अभियुक्तो 1.विशेष कुमार उर्फ छोटू पुत्र अमरीश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर 2.नीतेश कुमार पुत्र अमरीश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर 3.हिमांशु पुत्र सत्यदेव निवासी ग्राम मनसा नगला थाना उसावा जनपद बदायूँ को मय घटना में लूटे गये दो चांदी के मुकुट व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर UP 24 BK 5022 रंग काला सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार 03 अभि0गण पर 25000-25000/-रु0 के इनाम घोषित किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण से विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विशेष कुमार उर्फ छोटू एवं नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी बडी बहन की शादी मृतक के बडे भाई प्रदीप शर्मा के साथ हुई थी। किन्तु उनकी बहन की बीमारी के कारण करीब 03 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उनकी एक दूसरी बहन जब अविवाहित थी तो तब वह अक्सर अपनी बडी बहन की ससुराल में प्रदीप शर्मा के घर पर रहती थी। मृतक मनोज शर्मा उर्फ मनोज शंखधार उनके बहनोई प्रदीप शर्मा का सगा छोटा भाई है। वह भी प्रदीप शर्मा के यहां आता जाता रहता था। इसी दौरान मृतक मनोज का उनकी छोटी बहन के साथ अफेयर हो गया। वह इससे शादी करना चाहता था लेकिन हमारे परिवार वालो ने बहन की शादी मनोज से न करके अभियुक्त हिमांशु पुत्र सत्यदेव निवासी ग्राम मनसा नगला थाना उसावा जनपद बदायूँ से कर दी। शादी होने के बाद भी मृतक मनोज मेरी बहन के सम्पर्क में रहा। इस बात का जब बहनोई हिमांशु को पता चला तो घर में झगडें होने लगे। इन्हीं झगडो के चलते मेरी बहन व बहनोई हिमांशु के बीच मनमुटाव हो गया। मेरी बहन ने वर्ष 2020 में थाना उसावा पर दहेज उत्पीडन का मुकदमा लिखवा दिया। बाद में रिश्तेदारो ने समझा बुझाकर इनके बीच इस शर्त पर समझौता करा दिया कि अब मनोज शंखधार इनके वैवाहिक रिश्तो में कोई हस्तक्षेप नही करेगा। इसके बाद कुछ दिनो तक मामला ठीक रहा किन्तु मनोज शंखधार पुनः उनकी बहन के सम्पर्क में आ गया और इनके बीच पुनः मतभेद होने लगे। कई बार रिश्तेदारो ने मनोज शंखधार को समझाया लेकिन वह नही माना इसी बात से परेशान होकर दोनो अभियुक्त गणो ने अपने बहनोई हिमांशु के साथ योजना बनाकर दिनांक 16/17.11.2025 की रात्रि में मनोज शंखधार की मन्दिर परिसर में उसके कमरें में जाकर अगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी और ध्यान भटकाने के लिए घटना को लूटपाट का रूप देने के लिए मृतक का मोबाइल एवं मन्दिर परिसर से दो चांदी के मुकुट भी ले गये तथा अपनी पहचान छिपाने के लिए मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी
निकालकर ले गये।
गिरफ्तार किये गये अभि0 का नाम व पता –
1.विशेष कुमार उर्फ छोटू पुत्र अमरीश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर
2.नीतेश कुमार पुत्र अमरीश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर
3.हिमांशु पुत्र सत्यदेव निवासी ग्राम मनसा नगला थाना उसावा जनपद बदायूँ।
बरामदगी का विवरण।–
1.घटना में लूटे गये दो चांदी के मुकुट
2.घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर UP 24 BK 5022 रंग काला
पूर्व अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त विशेष कुमार उर्फ छोटू व नीतेश कुमार – निल
हिमांशु पुत्र सत्यदेव .......मु0अ0सं0 141/2020 धारा 323/498ए/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना उसावा जनपद बदायूँ।
अपराध करने का तरीका –
योजना के अनुसार अभियुक्त नीतेश शाम को 07.30 बजे के आसपास मन्दिर परिसर में आकर मृतक मनोज शंखधार के कमरे में रूक कर इन्ही के साथ सो गया तथा योजना के मुताबिक अन्य दो अभियुक्त गण क्रमशः हिमांशु व विशेष कुमार उर्फ छोटू रात्रि में 1.45 बजे के आसपास आये। नीतेश ने मन्दिर का गेट खोल दिया और फिर तीनो ने मिलकर अगोछे से गला दबाकर पुजारी मनोज की हत्या कर दी तथा लूटपाट के बाद अभियुक्त गण फरार हो गये।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनाँक
स्थान – नई जेल की चिन्हित भूमि के पास बिल्सी रोड दिनांक 19.11.2025
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- श्री नीरज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय थाना टीम
2- श्री माधो सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक एसओजी /स्वाट टीम जनपद बदायूँ.
3- उ0नि0 श्री धर्वेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस मय टीम।


No Previous Comments found.