एस के बी इंटर कॉलेज रियोनाई का दो दिवसीय एजुकेशनल टूर मथुरा वृंदावन रवाना ।

बदायूँ बिल्सी तहसील के ग्राम रियोनाई में रियोनाई खितौरा रोड पर श्री कालसेन बाबा मंदिर के सामने स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज का दो दिवसीय एजुकेशनल टूर मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुआ | कॉलेज के चेयरमैन महेश चन्द्र सक्सेना ने टूर की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर शेखर सक्सेना ने कहा कि बच्चों को समय समय पर शैक्षिक भ्रमण कराना जरूरी है इससे बच्चों का सामाजिक ज्ञान में वृद्धि होती है इस मौके पर कॉलेज के एम डी आशीष सक्सेना ने कहा कि कॉलेज निरन्तर यही प्रयास है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो इस लिए समय समय पर शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम कराते रहते है इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या शिल्पी सक्सेना,उप प्रधानाचार्य ओम किशन शर्मा एडमिनिस्ट्रेटर जे पी सिंह,दिनेश माथुर, जूनियर कॉर्डिनेटर चेतन वार्ष्णेय, प्राइमरी कॉर्डिनेटर उमेश गुप्ता,प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर अंबिका चौहान सोनम,आंशिक राठौर ,अंजली मौर्य,गौरव श्रीवास्तव,पूजा , सिद्धार्थ,अर्पित ,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संवाददाता अवि शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.