यू जी सी रेगुलेशन 2026 के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर सौंपा पॉच सूत्रीय ज्ञापन।
क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए दिनांक 13 जनवरी 2026 को निर्गत यू जी सी रेगुलेशन के आपत्तिजनक प्रावधानों के विरुद्ध महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर एकत्र हुए, यू जी सी रेगुलेशन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पांच सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया गया।
मांगपत्र में यू जी सी रेगुलेशन की समीक्षा करने, सामान्य के स्थान पर सवर्ण शब्द का प्रयोग करने, ई डब्लू एस को अनुसूचित जाति की तरह आरक्षण का लाभ देते हुए पंचायतों, स्थानीय निकायों व सहकारी संस्थाओं में पद आरक्षित करने, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के संसद सदस्य, राज्य विधान मण्डल सदस्य तथा प्रथम और द्वितीय श्रेणी के कार्मिकों के परिजनों को आरक्षण की परिधि से बाहर किए जाने तथा क्षत्रिय समाज के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक अध्ययन हेतु आयोग गठित करने की मांग की गई।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंडल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट विपिन कुमार सिंह एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष देवपाल सिंह एडवोकेट, पूर्व महासचिव अरविंद सिंह परमार एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जग मोहन सिंह राघव, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह चौहान, क्षत्रिय समाज विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह सिसौदिया, जिला सचिव आर्येंद्र पाल सिंह, शैलेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, अमित सोलंकी एडवोकेट, दिनेश रघुवंशी एडवोकेट, मनोज सिंह एडवोकेट, सूरजपाल सिंह सोलंकी, मुकुल प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह आदि की सहभागिता रही।


No Previous Comments found.