शासन की योजनाओं में ऋण से वंचित न रहें लाभार्थी : डीएम।

बदायूँ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के लीड बैंक ऑफिसर अनिल कुमार मिश्रा, एलडीएम श्याम पासवान एवं बैंकर्स के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति नाबार्ड की बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान डीएम ने समीक्षा करते पाया कि बैंकों में ऋण की पत्रावलियां लंबित पड़ी हैं और लोन स्वीकृत एवं वितरण की स्थिति कम है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी बैंकर्स अपनी कार्य में सुधार लाए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोन पत्रावलियों को प्राथमिकता पर कार्य करते हुए स्वीकृत किया जाए जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। डीएम ने पीओ डूडा देवेश कुमार को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत निकायवार कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से लाभान्वित करें तथा प्रतिदिन की कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष कार्रवाई समय से पूर्ण करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि लक्ष्य से किसी को पीछे नहीं रहना है। डीएम ने निर्देश दिए कि नाबार्ड एवं कृषि विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी 10 फरवरी को बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्टाल के माध्यम से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं। डीएम ने निर्देश दिए कि पशुपालकों को केसीसी का लाभ दिलाया जाए। डीएम ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के आधार सीडिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण करें जिससे 13वीं किश्त का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह, नाबार्ड से अंकुर निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। संंवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.