युवा संस्था,श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,उत्तर प्रदेश

बदायु - पंजी की तरफ से 11, 12, 13, 14 अक्टूबर 2024, शाम 6:00 से गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दीवाली महोत्सव एवं दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसके संबंध में एक बैठक का आयोजन राज भवन,साहूकारा में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत करी. मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 के जजमेंट के लिए बॉलीवुड एक्टर, प्रोफेशनल मॉडल सेलिब्रिटी जज मनोज दहिया आ रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता जी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में अमिताभ बच्चन बर्थडे सेलिब्रेशन प्रोग्राम अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के द्वारा किया जाएगा. मिस्टर और मिस यूपी 2025, बॉडीबिल्डिंग इवेंट, मिस्टर एवं मिस रोहिलखंड, मिस्टर और मिस बदायूं 2025, मिसेज बदायूं 2025, कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो, 'बेवफा इश्क' म्यूजिक वीडियो लॉन्च सेरेमनी, भूलन की शादी फिल्म ट्रेलर लॉन्च, खिला़फ फिल्म ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी एक्ट, इनफ्लुएंसर अवॉर्ड, सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी, रॉक बैंड, गेस्ट ऑफ़ ऑनर सेरेमनी, डांसिंग और सिंगिंग की विशेष प्रस्तुतियां, डॉग & कैट शो, इंस्टा-रील क्रिएशन अवार्ड, क्रिएटिव फोटोग्राफी अवॉर्ड, बदायूं डायरीज, क्रिकेट और सेलिब्रिटी क्विज शो, फनी क्विज, 1 मिनट गेम शो जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने नगर वासियों से अपील करी कि भारी संख्या में गांधी ग्राउंड में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए. आयोजन समिति की बैठक  भाजपा नेता  अमन मयंक शर्मा, नवनीत गुप्ता, आशीष रस्तोगी, विक्की कंसल, राहुल सक्सेना, रवि गुप्ता कुलदीप, शोबी, हर्षित, फराज इब्राहिम, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सिंह, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

संवाददाता - शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.