कोतवाली नानपारा में विद्यालय और कब्रिस्तान की जमीन का निष्पक्ष हुआ पैमाइश अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

बहराइच : वैध भगवान दीन बालिका इंटर कॉलेज और कर्बला कब्रिस्तान की जमीन को लेकर  विवाद के समाधान हेतु गुरुवार को प्रशासन हरकत में आया उप जिला अधिकारी लाल धर यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल और पीएससी की  फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे पैमाइश जमीन की  होनी थी लेकिन मोहर्रम और कब्रिस्तान कमेटी के कोई प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं हुए दरअसल  कुछ दिन पूर्व विद्यालय द्वारा चहर दिवारी के  निर्माण के लिए पिलर लगाकर दीवार बनाई जा रही थी जिसे कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था इस पर विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर शर्मा ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी थी जिसको  कोतवाल नानपारा के द्वारा भूमि पर दावा जताने वाली कॉमेटियों के आपत्तियों के चलते हुए प्रशासन ने  निष्पक्ष पैमाइश कराने का निर्णय लिया गया जिसपर गुरुवार को मापी का समय तय हुआ था निर्धारित समय पर एसडीएम लालधर यादव नायब तहसीलदार हर्षित पांडे मौके पर पहुंचे कॉलेज प्रबंधन की मौजूदगी में जब पैमाइश की गई तो राजस्व अभिलेखों के अनुसार बाउंड्री विद्यालय के सीमा में पाई गई  कब्रिस्तान की ओर की भूमि भी कॉलेज की हद में पाई गई  दूसरी ओर संपर्क किए जाने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा अधिकारी  ने स्पष्ट किया की अब आगे की कार्यवाही की कार्यवाही अभिलेखों के साक्ष्य पर की जाएगी की जाएगी और वहीं अंतिम निर्णय मान्य होगे  मौके पर स्थानीय लोग विद्यालय कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.