नवागत डीएम को भेंट की समिति की पुस्तक सेवा पथ दर्पण

बहराइच : उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति टीम बहराइच के द्वारा नवागत जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी को समिति की पुस्तक सेवा पथ दर्पण, बुके व शुभकामना संदेश भेंट कर उन्हें जनपद आगमन की बधाई प्रेषित करते हुए समिति के कार्य योजनाओं, उद्देश्य एवं नीतियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति पदाधिकारी जिला संरक्षक एसपी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह कसौधन, जिला सचिव/जेल विजिटर जिला कारागार बहराइच केशव कुमार मौर्य, जिला संयोजक संतोष मिश्रा, जिला संगठन मंत्री मुन्ना लाल कश्यप, तहसील नानपारा उपाध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष मिश्रा
No Previous Comments found.