स्वास्थ्य एवं पोषण के नाम रहा सम्पूर्णता अभियान समारोह का चौथा दिन

बहराइच - आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूंचकाकों के संतृप्तिकरण के उपरान्त कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) में 02 से 06 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं अपने उद्बोधन में उपस्थित स्वाध्य एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की कि सभी लोग जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी संजीदगी के साथ करें। एक अगस्त से सात अगस्त तक मनाये जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि मॉ का दूध अमृत समान है। जन्म के तुरन्त बाद से छः माह तक केवल स्तनपान से पोषण के सम्पूर्ण तत्व बच्चे को प्राप्त होते हैं। बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि छः माह तक बच्चे को मॉ के दूध के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं होती है। कार्यक्रम के दौरान हेल्दी बेबी शो का आयोजन ‘‘ममता’’ संस्था के सहयोग से किया गया एवं स्वस्थ बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा खिलौने का सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख रूप से डीएमसी दिलीप मिश्रा, डीसीपीएम मो. राशिद, बीपीएम दुर्गेश सिंह एवं सीएचओ,आशा व एएनएम आदि रही।कार्यक्रम के दौरान ‘अनाम’ संस्था द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम की मोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। जिसमें दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। मेट्रो म्यूजिकल गु्रप की डायरेक्टर सोनी श्रीवास्तव के बच्चों के द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए मुख्य अतिथि डॉ त्रिपाठी ने भी भजन व गीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, ‘ममता’ संस्था के डॉ याशिर हुसैन, डॉ पीयूष नायक, एडीएसटीओ तीरथ वर्मा, विवके श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, रीतेश सिंह एवं सरजू एफएम 89.6 के डायरेक्टर जयन्तधर द्विवेदी एवं पंकज चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।

रिपोर्टर - डाक्टर प्रहृलाद मिश्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.