मिहिनपुरवा में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समितियों पर लगी लंबी कतारें

मिहिनपुरवा (बहराइच) - मिहिनपुरवा क्षेत्र में इन दिनों खाद की भारी किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं। खरीफ सीजन की फसलें बढ़वार के दौर में हैं और ऐसे समय पर खाद की अनुपलब्धता किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। आलम यह है कि किसान सुबह-सुबह ही सहकारी समितियों और खाद दुकानों के बाहर लाइन लगाने लगते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों का कहना है कि समितियों पर खाद का स्टॉक बहुत कम है। जितनी खाद आ रही है, वह मांग के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही है। कई किसानों को तो बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन हाथ निराशा ही लग रही है।

ग्राम पंचायत बनकटी के किसान रामलाल ने बताया, “पिछले तीन दिनों से समिति का चक्कर काट रहा हूँ, लेकिन खाद नहीं मिली। खेत में धान को खाद की सख्त ज़रूरत है, वरना पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा।”

इसी तरह किसान शिवकुमार का कहना है, “समिति पर भीड़ इतनी ज़्यादा है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल रही। हमें मजबूरी में बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।”

किसानों ने आरोप लगाया है कि किल्लत का फायदा उठाकर कालाबाज़ारी भी बढ़ रही है। खुले बाजार में खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है, जिससे किसानों की जेब पर और बोझ बढ़ गया है।

स्थानीय किसान संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि मिहिनपुरवा समेत पूरे बहराइच जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और कालाबाज़ारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो धान और अन्य खरीफ फसलों की पैदावार पर गंभीर असर पड़ेगा।

रामनिवास गुप्ता मिहींपुरवा बहराइच

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.