सरकारी समिति खाद की दुकान को लेकर ग्राम सभा वासियों एवं प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा उपजिला अधिकारी को दिया ज्ञापन*

बहराइच : तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर ब्लॉक बलहा ग्राम सभा बालसिंहपुर सरकारी समिति खाद की दुकान ग्रामीण किसान परेशान ग्राम सभा के  किसानों  को नहीं मिली खाद खादकी किलता से काफी परेशान हैं किसान  खाद की दुकानों पर सरकारी जो समिति कृषि विभाग सरकारी नियमों के अनुसार चलने का समय सुबह के 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक है फिर भी सीमित है  के,कुछ  कर्मचारी द्वारा,एवं समिति के प्रभारी के द्वारा,राकेश कुमार शुक्ला की  मनमानी ग्राम सभा बालसिंहपुर में किसानों को 400 बोरी आने के बाद भी ग्राम सभा के अंदर किसानों को नहीं मिली खाद

 ग्राम सभा के वासियों का आरोप है कि रात के लगभग 
8 बजे  बेचीं जा रही  खाद, कुछ प्रशासन के अधिकारी समिति के प्रभारीऔरअन्य कई लोग मौजूद रहे रात के करीब,8 बजे ग्राम सभा बालसिंहपुर  
 प्रतिनिधि प्रधान के द्वारा यह आरोप लगाया गया 267रु0 की बोरी है जो 500 सौ,रु0की बिक्री की जाती है और ग्राम सभा वासियों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि सुबह  10 बजे  2 बजे तक  किसानों से अंगूठा लगवाया जाता है फिर भी ,किसानों को खाद नहीं-नहीं मिला न्याय कि आशा के साथ आज उपजिला अधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर को,ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन देखकर अपनी समस्या को कहा गया और आगे माननीय मुख्यमंत्री महाराज जी के पास 1076 हेल्पलाइन शिकायत दर्ज कराई  वहीं पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर  थाना मोतीपुर थाना  अध्यक्ष के पोर्टल पर एप्लीकेशन दिया गया लेकिन ग्राम वासियों द्वारा प्रतिनिधि प्रधान का आरोप है कि अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है ग्राम वासियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से अपील है कि न्याय की  विश्वास है  कि पूरा न्याय  सरकार द्वारा किया  जाएगा देखना यह खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उच्च अधिकारी एवं कृषि विभाग के द्वारा   क्या कार्यवाही होगी 

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.