बिना सड़क का लेवल बराबर किए करवाने जा रहे थे निर्माण,ग्रामीणों ने किया विरोध

बहराइच : में भ्रष्टाचार की खुली पोलpwd सड़क निर्माण में बड़ा खेल,विरोध में उतरे ग्रामीण, बंद करवाया कार्य उत्तर प्रदेश का बहराइच जिले के ग्राम पंचायत संजौली के घूरेपुरवा गांव में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसको गांव के ग्रामीणों ने रुकवा दिया है ग्रामीणों के मुताबिक सड़क का निर्माण मानक विहीन तरीके से किया जा रहा है सड़क का निर्माण गांव में  सीसी रोड का होना है लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं आए हैं और उनके मेट के द्वारा सड़क पर रोड़ा जहां तहां डाला गया है और सड़क पर पत्थर और रोड़ा को बराबर करने के लिए अभी तक रोलर भी नहीं चलवाया गया है मैट के द्वारा निर्माण भी चालू करवा दिया गया था जिसका मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध किया और निर्माण कार्य भी रुकवा दिया ग्रामीणों ने मानक विहीन कार्य को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग को शिकायत की है ग्रामीणों के मुताबिक अगर मानक विहीन तरीके से कार्य हुआ तो सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी  ग्रामीणों ने संबंधित ठेकेदार और संबंधित विभाग से सड़क को मानक के अनुसार बनाने की मांग की है इस दौरान मौके पर धीर सिंह,मो मुबारक, सरवर,अनवर, प्रदीप अवस्थी,रहमत अली,गुड्डू कनौजिया,ऋतु जायसवाल, मिलन के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे

 रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.