चौकी इंचार्ज सर्वेश शुक्ला पर घूसखोरी का गंभीर आरोप,पीड़ित ने सीएम व एसपी को दिया प्रार्थना पत्र

बहराइच : थाना मोतीपुर क्षेत्र के सोहनी बलाई चौकी इंचार्ज एस.आई. सर्वेश शुक्ला पर घूसखोरी और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम लालपुर चांदा झार निवासी गोविंद पुत्र रमेश सिंह ने चौकी इंचार्ज पर 15 हज़ार रुपये छीनने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित गोविंद का कहना है कि वह सोहनी बलाई गांव में मेडिकल चलाता है। 09/09/25 की रात साढ़े 9 बजे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराकर घर लौटते समय गोपियां बैराज के पास चौकी इंचार्ज सर्वेश शुक्ला कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के साथ मिले और उसकी गाड़ी रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान जेब में रखे 15 हज़ार रुपये जब्त कर लिए गए, जबकि उसके पास और कुछ नहीं था।
जब गोविंद ने रुपये वापस करने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने धमकी दी कि ज्यादा बोलोगे तो फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। जनता की सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारी ही यदि गरीबों से वसूली करेंगे तो आम इंसान न्याय की उम्मीद किससे करेगा? ग्रामीणों ने भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। सवाल यह भी है कि आखिर योगी राज में भ्रष्टाचार के आरोपित अधिकारी किसके संरक्षण में पनप रहे हैं?
रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता
No Previous Comments found.