मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण को लेकर स्कूल कालेजों मे चलाया जागरूकता अभियान

रिपोर्टर : महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश मे 30 दिवसीय ’’मिशन शक्ति फेज 5.0’’अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे  बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह  के आदेशानुसार थाना कोतवाली नगर की महिला उपनिरीक्षक विभा दूबे व उनकी टीम की महिला सिपाही भगवती वर्मा ,चांदनी वर्मा ,अमृता यादव् ,व चांदनी यादव के द्वारा बहराइच शहर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे जाकर छात्राओ को  मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी प्रकार कि जानकारी दी गई और महिलाओ व बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान को सुरक्षित करना बहराइच् पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा उनके अधिकारों,वूमेन पावर लाइन -1090,यूपी -112 विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देकर निरन्तर जागरूक किया गया इस दौरान कोतवाली नगर पुलिस टीम की महिला उपनिरीक्षक् विभा दूबे व उनकी टीम के अन्य सभी लोग  मौजूद रहे। ।

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.