श्मशान घाट निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध,उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को सौंपा ज्ञापन

बहराइच : तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के ग्राम सभा गंगापुर में श्मशान घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन सौंपते हुए गाटा संख्या 1026 पर प्रस्तावित निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गाटा संख्या 1026 की भूमि पर अन्त्येष्टि स्थल (श्मशान घाट) निर्माण का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है, जबकि उक्त भूमि घनी आबादी और निवास स्थानों के ठीक समीप है। पास ही गाटा संख्या 1018 व 1025 पर श्री राम मौर्य पुत्र राम बचन और श्री दिनेश मौर्य पुत्र बूटन सिंह मौर्य अपने परिवार सहित वर्षों से निवास कर रहे हैं।

ग्रामीणों का तर्क है कि यदि इस भूमि पर श्मशान घाट बनाया गया तो इससे सामाजिक एवं पारिवारिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तथा ग्रामवासियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने वैकल्पिक रूप से सुझाव दिया है कि गाटा संख्या 684, जो अमृत सरोवर के पूर्व दिशा में लिंक नहर और उबरहना ताल के पास स्थित है, श्मशान घाट निर्माण के लिए पूर्णत: उपयुक्त स्थान है और इस पर सभी ग्रामवासी सहमत हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो  धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा, तहसीलदार मोतीपुर सहित प्रशासनिक टीम ने   ग्रामीणों को आश्वस्त दिया  कि संबंधित स्थान पर निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। मामले की जांच के बाद श्मशान घाट का निर्माण किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर कराया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में हरिराम फौजी, भारती देवी, छोटेलाल, निर्मल कुमार, प्रियांश मौर्य, रामसूरत चौरसिया, सुरेंद्र, रंगलाल यादव, संदीप, संतोष, लालचंद प्रजापति, उधो, श्याम, रघुवीर, कमल, रामनारायण मौर्य, बधाई प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.