नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत संपूर्ण समाधान दिवस में सुश्री सुमित्रा को बनाया गया एक दिन के लिए एसडीएम

बहराइच : मिहींपुरवा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्वोदय महाविद्यालय मैं अध्यनरत बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सुश्री सुमित्रा को एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा  के पद पर पदासीन किया गया। इसी क्रम में सर्वोदय महाविद्यालय में अध्यबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री निशा को तहसीलदार मिहींपुरवा का पदभार दिया गया और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी निशा को नायक तहसीलदार का पद ग्रहण कराया गया। इन सभी पद ग्रहण करने वाली छात्राओं द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर आए हुए फरियादियों के,प्रार्थना पत्रों को सुन और समझ कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु आदेशित किया गया।    

शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान से बालिकाओं मे अभूतपूर्व उल्लास देखने को मिला। 
संपूर्ण समाधान दिवस के इस अवसर पर उप जिला अधिकारी रामदयाल तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार नायब तहसीलदार मथुरा प्रसाद खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप कनौजिया सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.