यात्रियों से भरी बस वापस आते वक्त हुई दुर्घटना का शिकार

बहराइच : भिनगा से मनोना धाम गई यात्रियों से भरी बस वापस आते वक्त हुई दुर्घटना का शिकार । 70 यात्रियों से भरी बस में 25 लोग हुए घायल। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे पर नैनीहा जंगल के पास आए दिन दुर्घटना होती है इसका जिम्मेदार कोन है इसका कारण रोड चौड़ी ना होने से घटनाएं घटती रहती है स्थित जनता ढाबा के समीप हुई दुर्घटना । ढाबे पर काम करने वाले लोगों ने बचाई यात्रियों की जान ।तत्काल एंबुलेंस 108,को फोन कर सभी घायलों को भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर
में घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना कि सूचना पर उपनिरीक्षक जनार्दन गिरी व उपनिरीक्षक विश्वनाथ चौरसिया सहित मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस के कंडक्टर ड्राइवर बस छोड़कर हुए फरहर भिनगा श्रावस्ती सिविल लाइन भरता बेलभरिया के निवासी ।
रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता
No Previous Comments found.