अलग-अलग बाइक सवारों पर जंगली जानवर ने किया हमला,तीन लोग हुए घायल

बहराइच : लगातार जंगली हिंसक जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया से सुजौली जाने वाले मार्ग पर बिछिया से गिरजापुरी बैंक जा रहे बाइक सवार बैंक कर्मचारी रामू उर्फ रामा पुत्र चिनकान निवासी नारायन टाडा पर अचानक जंगल से बाहर आए जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिसके चलते रामू काफी घायल हो गए मामले की सूचना वन विभाग ओर एंबुलेंस को दी गई सूचना पाकर मौके पर 108 एंबुलेंस up 32 eg 4652 के ईएमटी कौशल कुमार और पायलट प्रेम किशोर के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रमिया बेहड़ इलाज के लिए रेफर किया गया है। 

वही कुछ देर पश्चात ही सुजौली बिछिया मार्ग पर ही बर्दिया गांव से निजी डॉक्टर से इलाज कराने जा रही सफीकुन पत्नी तारा अली अपनी पोती ख़लीजा  ओर पुत्र गुलाम हाफिज की बाइक पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया सफीकुन उनके साथ-साथ उनकी पोती भी घायल हो गई जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां से निजी वाहन के द्वारा दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया है घायल रामू और सफीकुन ने बताया है कि हमला बाघ के द्वारा किया गया है वही सुजौली से बिछिया जाने वाले मार्ग पर लगातार बढ़ते जंगली जानवरों के हमले के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग को मुख्य मार्ग पर ध्यान देने की जरूरत है ग्रामीणों ने वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगवाने की मांग की है।

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.