एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए 650 छात्र- छात्रा हुए शामिल

बैकुंठपुर : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मंशानुरुप पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर व आशा सेन के मार्गदर्शन में 01जनवरी 2025 से 31 जनवरी तक बच्चों, नागरिकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौतियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2025 आयोजित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान दिनांक 28.01.2025 को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली पुलिस लाइन बैकुंठपुर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमणकर मानस भवन में संपन्न हुई। जहां विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए छात्र छात्राओं हेतु रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 650 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग स्तरों में विभाजित किया गया था जिसमें माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालयीन स्तर निर्धारित किये गये। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा की समस्याओं तथा समाधान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक गण रविकांत मिश्रा चेतनारायण कश्यप, परीक्षा गुप्ता, नीलम मिश्रा, गीता सिंह, जितेंद्र प्रसाद द्विवेदी, प्रीति खाखा, अलीशा शेख, समीक्षा शर्मा, सोनाक्षी तिवारी एवं काजल पाठक के साथ विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों से आए प्रभारी शिक्षक-शिक्षिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े एवं लांस नायक महेश मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

रिपोर्टर :  मुस्ताक कुरैशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.