उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी की बजट संबंधी समीक्षा बैठक और प्रेस वार्ता आयोजित

ब्यावर - राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी  ने ब्यावर पहुंचकर जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक और प्रेस वार्ता की। आयोजित की गई बैठक में  हाल ही में प्रस्तुत राज्य बजट की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर गहन विचार विमर्श हुआ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए ताकि आम जनता को इनका पूरा लाभ मिल सके।

       राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में ब्यावर जिले को विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई है। यह बजट जिले के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं पर्यटन क्षेत्रों में व्यापक सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

         प्रदेश बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में दिया कुमारी जी ने कहा, "सर्वजन हिताय की भावना को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। इससे समाज के हर वर्ग एवं हर क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा।" इस दौरान उप मुख्यमंत्री महोदया ने ब्यावर जिले से सम्बंधित बजट घोषणाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में प्रयासरत है।

       प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया तथा राजस्थान सरकार के प्रचार-प्रसार में उनके सहयोग की सराहना भी की गई।

       यह बजट ब्यावर जिले के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजनाओं से परिपूर्ण है। सरकार द्वारा घोषित ये परियोजनाएँ जिले के नागरिकों को उन्नत बुनियादी ढांचा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ, उच्च शिक्षा एवं औद्योगिक विकास का व्यापक लाभ प्रदान करेंगी। इस दौरान विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी सचिव श्री विश्राम मीणा, कलेक्टर  डॉ महेंद्र खडगावत, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह  सहित अन्य प्रशासनिक व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता - शैलेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.