पंचायत समिति बकानी की साधारण सभा बैठक प्रधान मोतीलाल ऐ रवाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर के मुख्य अतिथि में शुक्रवार को सभागार भवन में संपन्न हुई
बकानी : साधारण सभा बैठक अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर ने जलदाय विभाग को जनजीवन मिशन योजना अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने एवं एवं सुचारु पेयजल हेतु खोदी गई पाइपलाइन के गड्डों को दुरस्त करने हेतु निर्देश प्रदान किये अंतर्गत कुशलपुरा फिटर के संबंध में जानकारी ली चिकित्सा विभाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रटलाई में कार्यरत डॉ आशिक हुसैन को कार्य व्यवस्थार्थ चर्चा कर प्रति नियुक्ति निरस्त करने की मांग की एवं सोनोग्राफी मशीन चालू करने के संबंध में प्रधान विजयानंद आलिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकानी हेतु भूमि आवंटन करवाने के संबंध में चर्चा की गई सरपंच ग्राम पंचायत आगरा व सलावत द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से डामर सड़क के पैच वर्क करने एवं रोड पर साइड में होगी हुई झाड़ियां को हटाने की मांग की गई ग्रामीण विकास विभाग के महानरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में 26 का अनुमानित जिसमें 12 लाख 9848 मानव दिवस सृजित कर 53 करोड़ 59 लाख एवं 1125 निर्माण कार्य का बजट अनुमोदन किया समस्त जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.