पेयजल का मुद्दा साधारण सभा की बैठक में छाया रहा विधायक सुरेश गुर्जर ने भी अधिकारियों के सामने जताई नाराजगी

बकानी : पंचायत समिति बकानी सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई है।बैठक में खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर,विकास अधिकारी रामवतार यादव,सहायक विकास अधिकारी नरवर सिंह,प्रधान मोतीलाल एरवाल,उप प्रधान विजयानंद आलिया आदि मौजूद रहे है।बैठक में विधायक सुरेश गुर्जर ने जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता के सामने नाराजगी जताते हुए कहां कि जल जीवन मिशन सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है।अभी भी पचास प्रतिशत नलों में भी पानी नहीं आ रहा है।ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे है।वही विधायक सुरेश गुर्जर ने कहां कि जल जीवन मिशन में कनेक्शनों में अब तक टोटियां नहीं लगाई गई है।विधायक ने सहायक अभियंता को टोटियां लगाने के निर्देश दिए जिस पर सहायक अभियंता ने विधायक सुरेश गुर्जर को आश्वासन दिया कि जल्द टोटियां लगवा दी जाएंगी वही नानौर सरपंच नाथू सिंह चौहान ने कहां कि दो साल से ठेकेदार जाने कहां गया है।टंकी नहीं बना रहा इस समस्या से जलदाय विभाग सहायक अभियंता भावना मेहरा को अवगत करवाया है।विधायक सुरेश गुर्जर ने जलदाय विभाग की सहायक अभियंता भावना मेहरा को निर्देश दिए कि जिन गांवों में पानी नहीं है।वहां टैंकर भेजे जाएं भावना मेहरा ने टैंकर भेजने का विधायक सुरेश गुर्जर को आश्वासन दिया है।जनपद प्रतिनिधि रवि शर्मा ने जलदाय विभाग की सहायक अभियंता भावना मेहरा से कस्बे में जलापूर्ति का समय निश्चित करने की मांग की वही जलदाय विभाग की सहायक अभियंता भावना मेहरा को जनप्रतिनिधियों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी जनप्रतिनिधियों का कहना था।की सहायक अभियंता जी आप फोन नहीं उठाती हो आपको कैसे पेयजल कि समस्या बताएं विधायक सुरेश गुर्जर ने साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहां कि पानी के लिए हा हा कार मची हुई है।सभी जनप्रतिनिधि अपने_अपने कोषों से ट्यूबवेले लगवाएं अपन सभी को इस पर ध्यान देने की जरूरत
है।जनपद अशोक तंवर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते हुए कहां कि कुशलपुरा स्कूल में स्कूल समिति का अध्यक्ष अनपढ़ व्यक्ति को बना रखा है।यह गलत
है।जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को दिखवाने की बात कही है।बिजली विभाग के सहायक अभियंता गणेश बंसल ने बिजली के बारे में और जो पीएम सूर्य घर योजना चल रही आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्श मेहबूब ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी विधायक सुरेश गुर्जर ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अर्श मेहबूब व बकानी चिकित्सालय प्रभारी हेमंत मेहरा से पूछा कि सोनोग्राफी मशीन कब शुरू करवा रहे हो जिस पर जल्द शुरू करने की बात कही विधायक ने डॉक्टर को रेजिडेंस देने की बात भी कही तो वही बकानी चिकित्सालय में दंत चिकित्सक को एक्सरे मशीन व डेंटल चेयर आदि साधन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को राहत मिले विधायक सुरेश गुर्जर ने पूछा कि कोई डॉक्टर ओपीडी समय के बाद अस्पताल परिसर में फीस तो नहीं ले रहा ड्यूटी पर फीस नहीं ली जाएं विधायक सुरेश गुर्जर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को भी खेरिया_पिपलिया नग्गा की पुलिया के निर्माण नेहुखेड़ी रोड निर्माण आदि निर्देश दिए है।पशु चिकित्सक अनुराग द्विवेदी ने पशुओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.