राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बकानी के वार्षिक चुनाव 24 अगस्त 2025 रविवार को किला भवन

बकानी : बकानी में चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार सुथार व्याख्याता, जिला पर्यवेक्षक जिला संगठन मंत्री रामकिशन नागर की उपस्थिति में संपन्न हुए। जिसमे प्रमुख 5 पदों पर मतदान हुआ,चुनाव में 425 शिक्षक सदस्यों ने अपना मतदान किया।मतदान में अध्यक्ष पद पर 425 मत पड़े जिसमें कालूलाल लोधा को 228 मत मिले प्रदीप बेहरा को 197 मत प्राप्त हुए, कालू लाल लोधा 31 मतों से विजयी रहे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 406 पड़े,ओम प्रकाश गुर्जर को 193 मत, प्रकाश राठौड़ को 213 मत प्राप्त हुए, प्रकाश राठौड़ 20 मतों से विजयी हुये। उपाध्यक्ष पुरुष पर 405 मत पड़े,आदित्य आचार्य को 186 मत ,गिरिराज सिंह बोडाना को 219 मत प्राप्त हुए, गिरिराज सिंह 33 मतों से विजय हुये, उपशाखा मंत्री पद पर 407 मत पड़े,पवन कुमार मीणा को 242 मत, दुष्यन्त कुमार वर्मा को 165 मत प्राप्त हुये, पवन कुमार मीणा 77 मतों से विजयी हुये, कोषाध्यक्ष पद पर 410 मत पड़े मोहनलाल सुथार को183,सन्तराम लोधा को 227 मत प्राप्त हुये, सन्तराम लोधा 44 मतों से विजयी रहे।अन्य पद सभाध्यक्ष पर रामबाबू लोधा, उपसभा अध्यक्ष पर बद्रीलाल बारबर, रामराज मीणा,महिला उपाध्यक्ष अनिक्षा पोटर, महिला मंत्री श्रद्धा गुप्ता, शिक्षक प्रतिनिधि विजय सिंह, पंचायत समिति शिक्षक राकेश कुमार राठौर ,वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि मनोज कुमार पाटीदार ,प्राध्यापक प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, संस्कृत शिक्षक जगदीश गुप्ता, सेवानिवृत शिक्षक सोहनलाल बेहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला महासमिति सदस्य में मैं 19 सदस्य एवं प्रदेश महासमिति में 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव पश्चात चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार सुथार ने निर्वाचन की घोषणा की। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी के सहयोग में जिले से भँवर सिंह झाला अध्यक्ष झालावाड़, रोबिंन सिंह गुर्ज
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.