दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव का समापन विधिवत पूजा अर्चना महाआरती के उपरांत शोभा यात्रा के साथ हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं विसर्जन

झालावाड़ : गणपति बप्पा मोरया अब के बरस तू जल्दी आबकानी नगर में 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर मारुति नव युवक मंडल के तत्वाधान में बाजार चौक स्थित श्री गणेश मंदिर पर गणेश उत्सव पर श्री गणेश प्रतिमा स्थापितकर विधिवत स्थापना की गई बजरंग नवयुवक मंडल के तत्वाधान में बस स्टैंड हाथ चौक परिसर पर आकर्षक भव्य झांकियां प्रदर्शन के साथ स्थापना हुई वही पीपली चौराहा स्थित बालाजी नवयुवक मंडल पर श्री गणेश स्थापना की गई नयापुरा ज्योति नगर कॉलोनी श्री गणेश मंदिर पर तथा कुशवाहा नवयुवक मंडल व्यास मोहल्ला रेपला कॉलोनी मुख्य सड़क मार्ग पर कुशवाहा नवयुवक मंडल द्वारा 10 दिवसीय श्री गणेश प्रतिभा स्थापित कर आकर्षक झांकियां की प्रस्तुति की गई जिन्हें देखने हेतु बकानी नगर समेत सोनीपत गांव से दर्शन हेतु श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ प्रतिदिन जारी रही समापन के अवसर पर शनिवार को बकानी नगर में करीब एक दर्जन से अधिक श्री गणेश प्रतिमाओं की सामूहिक भव्य विशाल शोभायात्रा बैंड बाजे ढोल ताशौ जांझ मंजीरा डीजे साउंड के साथ श्री गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा का कड़वे सहित क्षेत्र वासियों एवं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा खुद को वर्ष के साथ स्वागत किया गया श्री गणेश प्रतिमाओं को विदाई दी उपरांत सामूहिक प्रतिमाओं को राजस्व विभाग ऐंव पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र यादव एवं पुलिस स्टाप कर्मियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत काली सिंध नदी में विसर्जन किया गया
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.