नाका भालता के स्टाफ द्वारा गीली पंचमेल लकड़ी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई
बकानी - क्षेत्रीय वन अधिकारी बकानी सुरेंद्र शर्मा के निर्देशन पर वनपाल नाका भालता के स्टाफ द्वारा गीली पंचमेल लकड़ी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई जिसमें प्रकाश गुर्जर निवासी माचलपुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को ट्रैक्टर ट्राली द्वारा आगरीया तिराहे पर पर स्टाफ द्वारा गस्त के दौरान सुबह के समय गीली लड़कियों का ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध रूप से परिवहन करने पर वह वन अधिनियम 1953 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर वाहन को नर्सरी बकानी में खड़ा किया गया व मुलजिम प्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। कार्यवाही में वनपाल नाका भालता प्रभारी अरुण कुमार,सादुल सिंह वनरक्षक व विकास मीणा वनरक्षक उपस्थित रहे वन अपराध प्रकरण का अनुसंधान अग्रिम कार्यवाही हेतू जारी है.
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा


No Previous Comments found.