गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में समाधान शिविर संपन्न, 6114 आवेदनों का किया गया निराकरण

बालोद : सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, एसडीएम श्री रामकुमार सोनकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू, जनपद सदस्य श्री गुलाब सिन्हा सहित श्रीमती चांदनी देवांगन, श्री लीलाराम साहू, श्री खेमलाल देवांगन, श्री अशोक साहू, श्री यामेन्द्र साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनौद सहित ग्राम पिकरीपार, अरमरीकला, अरकार, हसदा, डोटोपार, भिरई, बोहारा, सांगली, ओझागहन, मोहारा, कोसागोंदी, जेवतरतला, डांडेसरा के ग्रामीणों से प्राप्त 6115 आवेदनों का संबंधित विभागों के द्वारा परीक्षण के उपरांत विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 6114 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों एवं हितग्राहियांे को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इसके अंतर्गत 16 हितग्राहियों को मनरेगा जाब कार्ड, 07 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, 06 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 04 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 03 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों को उन्नत किस्म के धान बीज का वितरण, 02 हितग्राहियों को मछली जाल वितरण, 02 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण करने के अलावा 05-05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का पूर्णता प्रमाण पत्र एवं नवीन आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करने के अलावा शासन के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोहारा निवासी श्री टीकेश्वर साहू को 40 हजार रूपये एवं श्री नोमेश कुमार को 10 हजार रूपये का शैक्षणिक कार्यों के लिए शासन से स्वीकृत स्वेच्छा अनुदान का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू ने शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए इस सुशासन तिहार के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत आवेदकों से प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों के द्वारा परीक्षण कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया गया है। श्रीमती साहू ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण पहल से ग्रामीणों को अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने की समस्या से भी मुक्ति मिली है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू ने कहा कि सुशासन तिहार आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने का बहुत ही कारगर एवं सराहनीय प्रयास है। उन्होंने शिविर मंे उपस्थित ग्रामीणों से शिविर स्थल में लगाए गए स्टाॅलों में पहुँचकर शासन जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा उनका लाभ लेने की भी अपील की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने कहा कि सुशासन तिहार सही मायने में सुशासन की परिकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान करने का एक अभिनव एवं कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के चहुँमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर उनका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत सनौद कलस्टर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 4108, खाद्य विभाग 321, शिक्षा से 64, महिला एवं बाल विकास विभाग 172, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 70, स्वास्थ्य से 26, कृषि विभाग 53, उद्यानिकी 04, पशुधन विभाग 18, जल संसाधन 03, वन विभाग 04, श्रम विभाग 165, तहसील कार्यालय 334, लोक निर्माण विभाग 21, विद्युत विभाग 128, मछली पालन विभाग को प्राप्त 118 आवेदन सहित कुल 6114 आवेदनों का निराकरण किया गया।  

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.