दो शिक्षकों के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा शिकायत

बालोद : ग्राम कोड़ेवा के ग्रामीणों ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ बीईओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। साथ ही उनके स्थानांतरण की मांग की है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही जिला बालोद को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मेन सिंह साहू प्रधान पाठक व शिक्षक शेखर निषाद को कोड़ेवा स्कूल से निकाल कर दूसरे शिक्षक प्रदान किया जाय। पत्र में कहा गया है कि मेनसिंह साहू कोडेवा स्कूल का प्रधान पाठक है और कोटगांव संकुल का समन्वयक भी है जो प्रधान पाठक का श्री स्वार्थ भरता है संकुल समन्वयक का कार्य करता है साथ ही साथ पढ़ाई भी करवाता है आधे से ज्यादा दिन तो उनका संकुल के कार्य में ही बीत जाता है। समय पर कभी स्कूल नहीं आते और आ भी जाते हैं तो वि पढ़ाते नहीं हैं। बच्चों से ही स्कूल के बाल उद्यान की साफ सफाई करवाया जाता है। कोडेवा स्कूल के बच्चों की पढ़ाई का स्तर बहुत ही खराब हो गया है। पालकों के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में शिक्षक डायरी दिखाने के लिए बोलने पर आप को नहीं दिखा सकते कह कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से लेना बोला जाता है। पंद्रह सौ की आबादी में प्राथमिक शाला में 48 व पूर्व माध्यमिक शाला में 50 बच्चे ही हैं। कोड़ेवा से लगभग 100 से अधिक बच्चे बाहर स्कूल में पढ़ने के लिए मजबूर हैं।
इसी तरह शिक्षक
शेखर निषाद का भी व्यवहार बच्चे व पालकों के प्रति सही नहीं है। कुछ दिन पहले इन्हें कोड़ेवा से हटाकर खुटेरी स्कूल और खूटेरी स्कूल से हटा कर अन्य स्कूल भेजा गया था, स्कूल आने के बाद पूरा दिन मोबाइल में ही लगा रहता है और लगभग दो चार दिन में दोपहर के बाद से स्कूल से गायब रहता है। शिक्षक शेखर निषाद को पूछने पर यूरिन में इन्फेक्शन बताया जाता है जिसे दिखलाने जाने की बात कही जाती है। जब मेडिकल दिखलाने बोला जाता है तो गंदा व्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि प्राथमिक शाला व पूध्यमिक शाला का निरक्षण कर शिकायत की जांच कर तत्काल मेनसिंह साहू व शेखर निषाद को कोडेवा स्कूल से निकालकर अन्य शिक्षक प्रदान करने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में पुखराज देशमुख (सरपंच कोड़ेवा), जिवेन्द्र साहू, शुभकरण साहू आदि उपस्थित रहे।
वर्जन
कोड़ेवा स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ शिकायत आई है शिकायत की जांच करवाई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नवीन यादव
बीईओ विकासखंड गुंडरदेही
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.