बलिया पुलिस ने दहेज हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से दहेज को लेकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार खुशी वर्मा (25) की रविवार को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल के लोगों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले के रिंकू वर्मा की तहरीर पर सोमवार को पति रवि गिरी , देवर राजू गिरी और सास के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 85,80(2) एवं 238 व डीपी एक्ट की धारा ¾ में सोमवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रिंकू वर्मा ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसकी बहन की शादी ढाई वर्ष पूर्व रवि कुमार गिरि के साथ हुई थी। उसकी बहन को उसके पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे एवं गत 24 अगस्त को उसकी बहन को जान से मार दिए हैं। खुशी का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति रवि कुमार गिरि को बन्धा रोड बेडुआ के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी
No Previous Comments found.