जमुना राम मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद भव्य आयोजन हुआ

बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव बलिया में 12 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री कपिल देव जी (उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र बलिया) तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जवाहर प्रसाद यादव द्वारा किया गया। उनके आगमन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

समारोह के प्रथम दिन सरस्वती पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इनमें 100 मीटर बालक एवं बालिका दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कपिल देव जी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क और आपसी सहयोग का पाठ सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में खेलों को शामिल करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर तुषार नंद एवं सौम्या प्रसाद ने बालक एवं बालिकाओं की खेल के प्रति लगन और उत्साह की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल एवं सुनील यादव का विशेष योगदान रहा। कॉर्डिनेटर नीतू मिश्रा एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरविंद चौबे ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर : विशाल साहू 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.