हॉस्पिटल रोड नियर कलरा वार्ड के पास सिंह पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन

बलिया - हॉस्पिटल रोड नियर कलरा वार्ड के समीप शुक्रवार को सिंह पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आफताब आलम ने फीता काटकर किया। लैब संचालक विनय कुमार सिंह (गोविंद) ने बताया कि लैब में बीमारी से संबंधित मलेरिया, टाइफाइड, शुगर, एलर्जी, थाइराइड, लीवर, किडनी, हार्ट हार्मोन्स, मिनरल्स, CRP, CBC हमारे यहां सभी प्रकार की खून, मूल, मूत्र, बलगम आदि की जांच आत्याधुनिक मशीनो द्वारा किया जाता है और बड़ी जांच के लिए सैंपल लेकर बाहर भेजा जाएगा। मौके पर संतोष कुमार सिंह, मुस्ताक अंसारी, वार्ड नंबर 4 के सभासद अखिलेश सिंह (झींगन) शाहनवाज अंसारी,फिरोज,रिजवान,करन,सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर - विशाल साहू
No Previous Comments found.