चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलिया : सुखपुरा पुलिस ने एक नाबालिग चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चेन स्नैचिंग की हुई एक मंगलसूत्र लॉकेट व एक सोने की चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है।
26 फरवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे सत्यम नगर कालोनी स्थित शिव मंदिर के पास से चेन स्नैचर ने पूजा करने जा रही है श्रीमती आकांक्षा सिंह पत्नी अभिषेक सिंह निवासी खेजुरी बलिया हाल मुकाम पता सत्यम नगर कालोनी जीराबस्ती बलिया का मंगल सूत्र झपट्टकर भाग गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सुखपुरा पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना से संबंधित चेन स्नैचर की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा था कि शनिवार को जीराबस्ती चौकी प्रभारी विनोद कुमार सरोज और उनकी टीम ने मु0अ0सं0 62/2025 धारा 304(2),317(2) BNS संबंधित धाराओं में फरार चल रहा 1 नाबालिग चेन स्नैचर उम्र करीब 16 वर्ष को बारहद्वारी पुलिया से पूर्व रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक सोने का मंगलसूत्र लॉकेट व एक सोने की चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित अभियोग में थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय कर दिया।
रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी
No Previous Comments found.