जमीन स्थानांतरित कर सरकार ने किया बड़ा काम

बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बलिया जेल की 14 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ मेडिकल कालेज एवं 2 एकड़ जमीन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय व अन्य बलिदानियों को समर्पित स्मारक हेतु निःशुल्क स्थानांतरित होने का प्रस्ताव पास कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अब जनपद के लोगों का मेडिकल कालेज का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं। कहा कि अब मेडिकल कालेज के शिलान्यास का जल्द प्रयास किया जाएगा। इसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास होगा। कहा कि मेरा प्रयास यही था कि मेडिकल कालेज पीपीपी पर न बनकर सरकारी बने जिसे शासन ने स्वीकार कर काफी बड़ा काम किया है। कहा सरकारी मेडिकल कालेज बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी और इसका लाभ भी मिलेगा। कहा जनपद के लोगों का हर एक सपना पूरा होगा।

 

रिपोर्टर : आनंद दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.