बलिया में पत्रकार से थानाध्यक्ष ने की मारपीट
बलिया : बलिया में पत्रकार से थानाध्यक्ष ने की मारपीट: जमीनी विवाद की शिकायत पर थाने पहुंचे पत्रकार को पीटा, एसपी-डीएम से की शिकायत घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में उबाल बलिया के उभांव थाना में मऊ जिले के पत्रकार चंदन कुमार के साथ मारपीट हुई है.... बताया जा रहा है कि पत्रकार अपने रिश्तेदार के जमीन विवाद में मदद के लिए थाने पहुँचे थे, लेकिन थानाध्यक्ष ने उनकी बात सुनने के बजाय बदसलूकी की.दो घंटे इंतज़ार के बाद जब उन्होंने बड़े अफसरों को खबर दी, तो उनके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक शब्द कहे गए.पत्रकार ने एसपी और डीएम से शिकायत की है, वहीं जिले में पत्रकारों के बीच गुस्सा भड़क गया है... पत्रकार संघ भी करवाई की माँग कर रहा है
रिपोर्टर : विशाल साहू

No Previous Comments found.