बलिया,डुमराँव-डिहरी रेल लाइन निर्माण हेतु सांसद सनातन पाण्डे को सौपा ज्ञापन

बलिया : बलिया,डुमराँव-डिहरी रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने बलिया सांसद सनातन पाण्डे जी के बलिया प्रवास के दौरान बलिया अतिथि गृह पहुँचकर उनको सौपा माँग पत्र ,माँग पत्र में प्रमुखता के बारे में महासचिव श्री उमेश गुप्ता के द्वारा बताया गया कि बलिया डुमराँव डिहरी रेल लाइन बिछा कर इन उपेक्षित क्षेत्रों की विकास के मार्ग को प्रसस्त किया जा सकता है,यह रेल पथ उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड को तो जोड़ेगा ही इससे नेपाल उड़ीसा,मध्यप्रदेश तथा कई धार्मिक स्थल तथा बुद्ध सर्किट रामायण सर्किट, जैन सर्किट, पारसनाथ तथा कई पर्यटक स्थल जैसे शक्ति पीठ तारा चण्डी, माँ मुंडेश्वरी मन्दिर,शक्ति पीठ माँ शोडाक्षणि मन्दिर, तुतला भवानी वाटर फॉल, रोहतास गढ़ किला,कसीस वाटर फ़ॉल ,महादेव खोह वाटर फॉल, चौरासन मन्दिर,एनिकाट मन्दिर, इंद्रपुरी बराज,माझर कुण्ड वाटर फॉल,गीता घाट वाटर फॉल जैसे अन्य कई स्थल के साथ-साथ नवानगर इकोनामिक क्षेत्र डालमिया नगर रेल कारखाना भी जुड़ेंगे ।
रेल लाईन इस क्षेत्र में नहीं है तथा सड़क यातायात का भी घोर अभाव है यह रेल पथ नेपाल झारखंड उडीसा मध्य प्रदेश आदि प्रति में आने जाने वाले लाखों लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएगा । इस रेल मार्ग के बनने से दर्जनों जिला आपस में जुड़ेंगे साथ ही समय और दूरी दोनों घटेगा वर्तमान में बलिया से डेहरी जाने के लिए बलिया से बक्सर सड़क मार्ग की दूरी लगभग 50 किलोमीटर बक्सर की दूरी बक्सर से पटना की दूरी 120 किलोमीटर तथा पटना से डिहरी की दूरी लगभग 190 किलोमीटर जिसकी कुल दूरी 360 किलोमीटर पड़ता है यह यात्रा व्यय साध्य एवं श्रम साध्य भी है ऐसा स्थिति में बलिया डेहरी रेल पथ एक सुगम और सस्ता विकल्प है इस रेल लाइन के बनने से यह दूरी घटकर मात्र 98 किलोमीटर ही हो जाएगी यह सहज ही समझा जा सकता है कि इस रेल मार्ग का क्या लाभ हो सकते हैं तथा यह रेल पथ बनने से रेल मंत्रालय को करोड़ों करोड़ों का राजस्व की प्राप्ति होगी साथ ही इस क्षेत्र की डुमराँव अनुमंडल के नवानगर में स्पेशल इकोनामिक जोन की सौगात सरकार द्वारा दिया गया है जो लाखों लाख लोगों को जीवन में खुशहाली ला रहा है और लाएगा ऐसा प्रतीत होता है कि बहुत बड़ा औद्योगिक हब बनने जा रहा है साथ ही बहुआयामी परिणाम हेतु यहां से रेल लाइन निर्माण अति आवश्यक है इस रेल लाइन के बनने से देश की राजधानी दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, धार्मिक शहर इलाहाबाद, वाराणसी, कुशीनगर, सासाराम,राजगीर, बोधगया, पावापुरी भी इससे जुड़ेंगे साथ ही औद्योगिक शहर टाटा,धनबाद, बोकारो राँची,सिंदरी ,डाल्टनगंज लातेहार आदि की दूरी घट जाएगी यह रेल लाइन बनने से ग्रेंड कार्ड लाइन का विशाल क्षेत्र इससे सीधे जुड़ जाएगा । रेल लाइन के बनाने से इस क्षेत्र के चिर लम्बित मांगे पूरी हो जाएगी साथ ही साथ सरकार की यह घोषणा भी सिद्ध होगी की रेल लाइन को रेल लाइन से जोड़ दिया गया एक रेल लाइन की बनने से आपस में चार रेल लाइन जुड़ते हैं और यह चारों स्टेशन जंक्शन के रूप प्राप्त करेंगे ।
सनातन पाण्डे सांसद बलिया ने सभी बातों को गम्भीरता से लेते हुए कहा की यह कार्य तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था पर मैं इसे अपने स्तर से करवाने का हर सम्भव प्रयास करूँगा । इस विषय पर उमाशंकर पाठक जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलिया ने कहा कि यह रेल लाइन समाजिक,क्षेत्रीय एवं भगौलिक विकाश के लिये अति महत्वपूर्ण योजना है अगर सरकार इस पर ध्यान नही देती है तो हमलोग बलिया स्टेशन पर धरना देंगें ।इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
संस्थापक सह महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार, अध्यक्ष, अरविन्द कुमार, बिमलेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार,मोहन जायसवाल, भरत सोनार ,धीरज शर्मा,उमाशंकर पाठक जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलिया,सत्यनारायण उपाध्याय महासचिव, विजेन्द्र पांडे सचिव,महा प्रसाद चौबे,राहुल चौबे, विवेक ओझा प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी बलिया आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : राजू गुप्ता
No Previous Comments found.