धरना प्रदर्शन के 156 वें दिन जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान कहा अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा

बलिया : धरना प्रदर्शन के 156 वें दिन देर शाम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जी ने सिटी मिजिस्ट्रेट को धरना स्थल पर भेज कर आंदोलनकारियो को अपने कक्ष में बुलवाए तथा वार्ता के दौरान कहे कि शाशनदेश के क्रम में गोंड अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा तथा धरना प्रदर्शन को समाप्त कर देने कि बात कहे तत पश्चात नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और जबरन टेंट मंच हटवाने का काम किये इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा )के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि 156 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन तथा क्रमिक अनशन जारी रहा इसके बाजूद शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने के बजाय जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के बलपर जबरन धरना को हटवा कर लोकतान्त्रिक संवैधानिक आंदोलन का गला घोटने का काम किया जा रहा है! इस दौरान आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर यदि गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना प्रारम्भ नहीं किया जाता है तो आंदोलन के अगले क्रम में आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी! इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेश शाह, संजय गोंड, अरविन्द गोंडवाना, रंजीत गोंड निहाल, मुन्ना गोंड प्रधान, बच्चालाल गोंड, ओमप्रकाश गोंड, लालचंद गोंड वकील गोंड आदि लोग रहे।
रिपोर्टर : अर्जुन कुमार
No Previous Comments found.