भाग रहे बदमाश के पैर में पुलिस ने मारी गोली

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस टीम को मिली सफलता 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुढभेड में गिरफ्तार।
रात्रि में थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा रेकुआ नसीरपुर मोड के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिसका थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, मोटर साइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है । पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि व्यक्ति सतीश सैनी पुत्र स्व0 मुन्ना सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 20.05.2025 व 04.06.2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे व स्कैनर चोरी कर लिये थे तथा दिनांक 09.05.2025 को थाना गडवार से मोटरसाईकिल नं0 यूपी60 डब्ल्यू 4665 चोरी एवं जमुआँव नहर पुलिया उभाव के पास से 24.05.2025 को लूट की घटना की थी । घायल बदमाश सतीश सैनी को इलाज इलाज हेतु सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया है। पकडे गये बदमाश सतीश सैनी के कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
रिपोर्टर - विशाल साहू
No Previous Comments found.