जिले के 56 मुख्य सेविकाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद बलिया की 56 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने नव नियुक्त सेविकाओं को कार्य प्रणाली, कर्तव्यों एवं जनहित में सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति आपके जीवन की एक नई शुरुआत है, जिसमें आपको समाज के सबसे निचले पायदान तक सेवा पहुंचानी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी के.एम. पाण्डेय, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.