भारत सरकार के मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के तहत “नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई

बलिया : अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दूबे छपरा, बलिया में भारत सरकार के मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के तहत “नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र–छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार राय ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया और महिला सशक्तिकरण पर उत्साहवर्धक विचार रखे।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री संजय कुमार मिश्र ने मुख्य वक्ता के रूप में महिला सुरक्षा, स्वावलम्बन और सशक्तिकरण पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। छात्र–छात्राओं ने भी नारी शक्ति एवं सुरक्षा पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र कुमार राय, श्री संजय कुमार मिश्र, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सुनील ओझा, डॉ. विवेक मिश्र, श्री गोपाल पांडेय, डॉ. श्रेयांसी शुक्ला, श्री इन्द्रजीत चौधरी, श्री सिद्धार्थ कुमार, श्री उमेश सिंह यादव, श्री चन्द्र प्रकाश पाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अर्जुन कुमार
No Previous Comments found.