वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह

बलिया : अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुबे छपरा, बलिया में दिनांक 07 नवम्बर 2025 को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर गीता ने की तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वंदे मातरम् के भावपूर्ण गायन से हुआ, जिसने समस्त वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर गीता ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत केवल एक राष्ट्रगान नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण की भावना को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ शिवेंश राय ने वंदे मातरम् की रचना, उसका ऐतिहासिक महत्व एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह गीत आज भी भारतीय युवाओं में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. श्याम विहारी श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार मिश्र, डॉ. विवेक कुमार मिश्र, श्री गोपाल पांडेय, डॉ. राजू कुमार सिंह, डॉ. ऋषि विवेक धर, श्री इन्द्रजीत चौधरी, श्री उमेश सिन्ह यादव, श्री चन्द्र प्रकाश पाल, श्रीमती श्रेयांशी शुक्ला एवं अन्य शिक्षकगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार राय ने सभी अतिथियों, शिक्षकगण एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा, जिसने विद्यार्थियों में देशभक्ति और समाजसेवा की भावना को और अधिक प्रबल किया।

रिपोर्टर : अर्जुन कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.