मोतीनगर परिखरा बलिया मे मना कजरी महोत्सव

बलिया : विलुप्त हो रही अपनी पुरानी संस्कृति औऱ परम्परा क़ो बचाने के लिए मोतीनगर की महिलाओ ने रीना ओझा के नेतृत्व मे मित्रता दिवस के दिन कजरी महोत्सव का आयोजन 03/08/2025 रविवार क़ो प्रज्ञाय सदन पर किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कार भारती की महिला मोर्चा की जिलामंत्री श्रीमती रश्मि पाल जी थी l मुख्य अथिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर माँ सरस्वती की वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l इसके बाद महादेव जी के भजन के बाद कजरी गीत भी गया गया l कार्यक्रम की संयोजक रीना ओझा ने कहा कि हम सभी क़ो अपनी संस्कृति से जुड़कर औऱ हर पर्व क़ो मिलजुलकर मनाना चाहिए l सभी महिलाओ ने सावन महोत्सव क़ो बड़े उत्साह के साथ मनाया औऱ अपनी अभूतपूर्व प्रदर्शन क़ो भी प्रदर्शित किया l सावन महीने मे प्लास्टिक का कम से कम उपयोग औऱ वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया l कार्यक्रम मे मुख्य रूप से निशा मिश्रा, वन्दना मिश्रा, डॉ दिव्या त्रिपाठी, ममता यादव, गुड़िया सिंह, नेहा सिंह, शर्मीला यादव, किरण पाण्डेय, मंजू सिंह, शीला पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, छाया यादव आदि रही l
रिपोर्टर : अर्जुन कुमार
No Previous Comments found.