जल भराव के कारण विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित

बलिया : अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया है कि जीराबस्ती केन्द्रीय विद्यालय के निकट एवं पीछे जाने वाले रास्ते में पूर्व रूप से बारिश के पानी का जल भराव है। जीराबस्ती में निकटतम 250 के0वी0ए0 के परिवर्तक से केन्द्रीय विद्यालय के पीछे की गली में नंगे तार को ए0बी0 केबल से बदल दिया गया है। आगे के शेष मार्ग में जल भराव होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाना सम्भव नहीं है, ऐसी स्थिति में भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना है। अतः जल भराव के कारण प्रभावित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जाना सुरक्षा की दृष्टिगत सम्भव नहीं है। जल भराव के निकासी के उपरान्त क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जायेगी।
रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी
No Previous Comments found.