समाधान शिविर में बुजुर्ग बालाराम की सुनने की समस्या का हुआ समाधान

बालोद : जिले के ग्राम लाटाबोड़ में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियॉ लाई है। यह शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि जरूरतमंदों के लिए सौगातों भरा साबित हुआ। ऐसा ही एक सौगात ग्राम टेकापार के बुजुर्ग श्री बालाराम साहू को मिला, जिन्हें उनकी लंबे समय से चली आ रही सुनने की समस्या से निजात मिली है। बालाराम साहू, काफी लंबे समय से सुनने में दिक्कत का सामना कर रहे थे। बातचीत में कठिनाई और न सुन पाने की वजह से लोगों से मेलजोल में कमी ने उनके जीवन को प्रभावित किया था। लेकिन सुशासन तिहार के समाधान शिविर ने उनकी इस पीड़ा को समझा और उनकी मांग के अनुरूप उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जब बालाराम ने श्रवण यंत्र का उपयोग किया, तो उनकी खुशी, उनके चेहरे पर नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि, पहले मुझे लोगों की बातें सुनने में बहुत परेशानी होती थी। कई बार मैं दूसरों की आवाज को समझ ही नहीं पाता था। लेकिन अब यह श्रवण यंत्र मेरे लिए वरदान बन गया है। मैं अब सबकी बातें साफ-साफ सुन पा रहा हूँ। बालाराम ने इस नेक पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने खुश होकर कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री हम जैसे बुजुर्गों का बहुत ख्याल रख रहे हैं। सुशासन तिहार ने हमारी छोटी-छोटी जरूरतों को भी समझा और उसे पूरा किया। यह शिविर हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। सुशासन तिहार का यह आयोजन ग्राम लाटाबोड़ के लिए एक यादगार दिन बन गया, जिसने न केवल समस्याओं का समाधान किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी छू लिया।
रिपोर्रटर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.