सौगातों से भरा रहा सुरेगांव और ओड़ारसकरी का समाधान शिविर

बालोद : सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव और गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ओड़ारसकरी में आयोजित समाधान शिविर के दोनांे कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद जिले में समाधान शिविर जिले के अलग अलग स्थानों में निरंतर आयोजित की जारी है। उल्लेखनीय है कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव आयोजित समाधान शिविर में ग्राम बीजाभांठा, हथौद, डेंगरापार, रानीतराई (कि), किसना, सिंगारपुर, भालूकोन्हा हड़गहन, भुरकाभाट, मनकी (क), केवट नवागांव, सुरेगांव, झिटिया, परसाडीह (सु), फरदफोड़, भण्डेरा पसौद, परसुली, मुढ़िया, भेड़ी (सु) अहि. नवागांव कुल 23 ग्राम पंचायतों के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल ओडारसकरी में गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहूद (अ), डुड़िया, मटिया (अ), देवगहन, ओड़ारसकरी, चीचा, भिलाई, तिलखैरी, गुरेदा, भरदाखुर्द, डंगनिया, नाहंदा, देवरी (ख) कुल 13 ग्राम पंचायतों के निवासी शामिल हुए। आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ओड़ारसकरी के शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चन्द्राकर, पूर्व विधायक श्री विरेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्री नीतिश मोंटी यादव एवं अपर कलेकटर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार श्री कोमल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव में आयोजित समाधान शिविर में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनबरसा, उपाध्यक्ष श्री जयलाल मालेकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा नायक, श्रीमती चुन्नी मानकर एवं श्री गुलशन चन्द्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अभिषेक शुक्ला सहित एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री हेमंत पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के सुरेगांव कलस्टर में शामिल 23 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 03 हजार 22 एवं ओड़ारसकरी कलस्टर में शामिल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 03 हजार 258 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के दोनो ग्रामों में आयोजित शिविर के अवसर पर हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया।  
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार के आयोजन की अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त किया कि राज्य शासन के मंशानुरूप सुशासन तिहार के दौरान आमजनता से प्राप्त  सभी आवेदनों का समुचित निराकरण हो सकेगा। सुरेगांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने भीषण गर्मी के बावजूद समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आप लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति आप लोगों की जागरूकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत सुरेगांव कलस्टर में शामिल कुल 23 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी 03 हजार 22 आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों को जिला प्रशासन द्वारा 02 स्तर पर गहन परीक्षण के उपरांत उनका गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के स्तर पर एवं उसके पश्चात जिले में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के स्तर पर प्राप्त आवेदनों का गहन परीक्षण के आधार पर उनका समुचित निराकरण किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वर्तमान में भीषण जल संकट एवं भूजल के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए जिलेवासियों से पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने जिले के प्रत्येक नागरिकों से अपने अपने घरों में अनिवार्य रूप से सोख्ता गढ्ढा का निर्माण करने तथा शासकीय भवनों एवं घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आव्हान पर जिले के प्रत्येक नागरिकों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पौधरोपण कर उनका संरक्षण एवं संवर्धन करने की भी अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिले में चलाए जा रहे जल जतन अभियान के अंतर्गत पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के पूनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप राज्य सरकार के द्वारा आमजनता के मांगो एवं समस्याआंे तथा उनकी वास्तविक जरूरतों को समझकर निर्धारित समयावधि में उसका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। जिससे कि राज्य में सुशासन की अवधारणा को सही मायने में चरितार्थ कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता के लम्बे समय से लंबित समस्याओं का सहजता से निराकरण होने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। श्री देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। श्री देशमुख ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। सुरेगांव में आयोजित समाधान शिविर का संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनबरसा ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण होने से अब उन्हें शासकीय कार्यलयों तथा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों का चक्कर लगाने की समस्या से मुक्ति मिली है। इसी तरह ओड़ारसकरी में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम चन्द्राकर ने आम जनता के मांग एवं समस्या के निराकरण हेतु आयोजित की जा रही सुशासन तिहार की भूरी भूरी सराहना की। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा शिविर स्थल में लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया गया। 
आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान सुरेगांव कलस्टर के अंतर्गत कृषि विभाग को 34 मांग, खाद्य विभाग को 208 मांग एवं 01 शिकायत, स्वास्थ्य विभाग को 10 मांग व शिकायत 02, शिक्षा विभाग को 38 मांग, महिला बाल विकास विभाग को 91 मांग एवं 02 शिकायत, मनरेगा को 379 मांग एवं 04 शिकायत, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को 201 मांग एवं 14 शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 773 मांग एवं 03 शिकायत,   पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 263 मांग एवं 02 शिकायत, राजस्व विभाग को 217 मांग एवं 26 शिकायत, विद्युत विभाग 191 मांग एवं 19 शिकायत, समाज कल्याण विभाग को 363 मांग एवं 04 शिकायत, पीचई विभाग को 76 मांग एवं 12 शिकायत, लोक निर्माण विभाग को 20 मांग एवं 01 शिकायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को 02 मांग, जल संसाधन विभाग को 38 मांग, श्रम विभाग को 17 मांग, पशुधन विकास विभाग को 09 मांग, वन विभाग को 02 मांग, मछली पालन विभाग को 01 मांग एवं 01 शिकायत, उद्यानिकी विभाग को 04 मांग और सहकारिता विभाग को 01 मांग संबंधित आवेदनों को मिलाकर कुल 3022 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ओड़ारसकरी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान ओड़ारसकरी कलस्टर के अंतर्गत कृषि विभाग को 20 आवेदन, खाद्य विभाग को 132 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग को 19 आवेदन, शिक्षा विभाग को 37 आवेदन, महिला बाल विकास विभाग को 134 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 1968 आवेदन, राजस्व विभाग को 185 आवेदन, विद्युत विभाग 79 आवेदन, समाज कल्याण विभाग को 459 आवेदन कुल 3258 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई
 
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.