छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नेवता भोज जब से आरंभ हुई तब से तब से छत्तीसगढ़ मे एक नया सुबह का आगमन हुआ

बालोद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नेवता भोज जब से आरंभ हुई तब से तब से छत्तीसगढ़ मे एक नया सुबह का आगमन हुआ आज नेता भोज कार्यक्रम के लिए उत्साहित परिवार अपने छोटी मोटी खुशी को लेकर स्कूलों में स्वादिष्ट पौष्टिक आहार बच्चों को देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं यह संस्कार बच्चों के साथ में शिक्षक के साथ मिलकर पालक कुछ क्षणों के लिए अपने पुराने दिनों को यादगार बना रहे हैं यह बहुत ही गौरव की बात है कि हमें शासन के निर्देशों के अनुसार यह अवसर प्रधान की गई। गुंडरदही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरबना में नेवता भोज का आयोजन किया गया।  शिक्षक नोहर सिंह ठाकुर अपने जन्मदिन के अवसर में प्राथमिक शाला खैरबना ग्राम पंचायत  शाला प्रांगण में नेवता भोज एवं उपहार स्वरूप बच्चों को कंपास पेन रबर कटर दिया गया यह कार्यक्रम में उन्होंने कहा की यह नेवता भोज बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है हर पालक को अपने छोटे बड़े पर्व में स्कूल में जाकर बच्चों को नेवता भोज करनी चाहिए इस कार्यक्रम में राजा ठाकुर उपस्थित प्राथमिक शाला शिक्षक नवनिर्वाचित सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.