नगर पालिका अध्यक्ष ने व्यापारियों से की मुलाकात, मिले कई सुझाव

बालोद : नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने मंगलवार को व्यापारी संगठनों के साथ मुलाकात की और उनसे सुझाव के लिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें व्यापार जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। पुराना बस स्टैंड व्यापारी संघ से आए व्यापारियों से उनके अनुभव और समस्याएं सुनने का अवसर मिला है। इन सुझावों से ये समझने में मदद मिली की कि पिछले कई सालों से व्यापारिक संगठनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब उनको ये परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रतिभा चौधरी ने ये भी बताया कि व्यापारियों ने जो समस्याएं बताई हैं, उनमें पार्किंग की दिक्कतें, गली-मोहल्लों की खराब स्थिति, नालियों का जाम होना जैसी बुनियादी समस्याएं शामिल हैं, जिससे उनके व्यापार को नुकसान होता है। इसके अलावा व्यापरियों ने बताया कि व्यावसायिक क्षेत्र में आवश्यक सुधार नहीं होने, छोटे-छोटे मार्केट कॉम्प्लेक्स में बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएं व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी है।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.